तीन दिवसीय समारोह की शुरूआत कल से
उदयपुर, लोक कला की अंतराष्ट्रीय संस्था भारतीय लोक कला मण्डल के ६० वर्ष पूर्ण होने पर २२ से २४ प*रवरी को अपना स्थापना दिवस रवीन्द्रोत्सव के रूप में मनाने जा रही है।
संस्था के मानद सचिव रियाज तहसीन ने बताया कि गुरूदेव रविन्द्रनाथ टैगोर के १५० वें जन्मोत्सव के अवसर पर संस्था अपना स्थापना दिवस दि परप*ार्मर्स संस्था कि सहभागिता से रविन्द्रोत्सव २२ से २४ प*रवरी को मनाने जा रही है। २२ प*रवरी को सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से डा.लईक हुसैन द्वारा निर्देशित नृत्य नाटिका चित्रागदा २३ को हिसार संस्था रासकला मंच की डा.राखी दुबे जोशी द्वारा निर्देशित रंग टेगोर एवं २४ प*रवरी को अनुकम्पा लईक द्वारा निर्देशित एकला चलोरे नृत्य नाटिका का प्रस्तुतिकरण होगा। तीनो नृत्य नाटिकाएं रविन्द्र नाथ टैगोर द्वारा रचित रचनाओं पर आधारित है। संस्था के सहायक निदेशक ने बताया कि तीनो दिन प्रवेश निशुल्क रहेगा व सायं ७बजे से लोक कला मण्डल के रंगमंच पर होगा।