उदयपुर, सर्ववर्गीय कलाल महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का शपथ समारोह २७ जुलाई को सेक्टर १४ सुहालका भवन में आयोजित होगा। समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रकाश जायसवाल और योजना आयोग की उपाध्यक्षा मांटेक ङ्क्षसह आहलुवालिया बतौर मुख्य अतिथिी होगें। समारोह में देश के अलग अलग राज्यों से १५ से २० सांसद विधायक भाग लेगें ओर समाज के ४०० प्रतिनिधि होगें। कार्यक्रम में महासभा ने विभिन्न समितियों का गठन किया जो अतिथियों का स्वागत करेगें।
कलाल महा सभा का शपथ ग्रहण समारोह
Date: