उदयपुर, ५ ऐश्वर्या कॉलेज के तत्वावधान में आगामी ७ सितम्बर से दो दिवसीय सीएसआई सेमीनार का आयोजन किया जाएगा।
उक्त जानकारी बुधवार को यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में ऐश्वर्या कॉलेज निदेशक सीमा सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या कॉलेज सभागार में आयोजित होने वाली इस सेमीनार में देश के विख्यात आईटी विशेषज्ञ भाग लेंगे। यह सेमीनार राजस्थान में पहली बार आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि सेमीनार का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं तथा उद्यमियों से समन्वय स्थापित करना है।
इस सम्मलेन में लगभग ३०० से अधिक विद्यार्थी उद्योगपति कोर्पोर्रेट एक्जीक्यूटिव तथा शिक्षाविद भाग लेंगे इस सम्मलेन में जो जानकारी मिलेगी उसको राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर संकलित और प्रसारित किया जाएगा
दो दिवसीय कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता , पत्र वाचन , आई सी टी क्विज़ . होंगे और ८ सितम्बर दुसरे दिन के साथ करियर गाइडेंस सत्र भी आयोजित किया जाएगा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस रामनाथन मानद सचिव , कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ़ इंडिया होंगे ।