उदयपुर, शहर के रानी रोड पर स्थित होटल शैरेटन के पार्किंग स्थल पर खडी एक ही नम्बर की दो कार बरामद कर एक चालक को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार सवेरे अम्बामाता थानाक्षेत्र में स्थित होटल शेरेटन में पार्किंग स्थल पर आर जे टीए ११४३ नम्बर की दो सफेद इनोवा कार पडी मिली। इस पर कार जब्त कर मौके पर मिले चालक बी ब्लाक ओटीसी स्कीम फारुख आजम नगर निवासी रशीद पुत्र शब्बीर खां ग्वालियर हाल रंग निवास निवासी उदय वीर ङ्क्षसह पुत्र ब्रह्मदत्त को बुलवा कर पूछताछ की। पूछताछ एवं जांच पडताल में दोनो कार गणगौर घाट निवासी दिपक सैन पुत्र शंकर लाल सेन की होकर चालक के रूप में काम करने की जानकारी मिली। कारों के दस्तावेज की छानबीन में रसीद के कब्जे से बरामद कार के चेचीस नम्बर व इंजन नम्बरो की जांच पडताल कर रजिस्ट्रेशन प्राइवेट नम्बर आर जे ०६ यूए ३००० नम्बर की होने की पुष्टि हुई। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कार बरामद की। उक्त दोनो कारे पर्यटको की सुविधा के लिए होटल के पार्किंग स्थल पर खडी रहती है।