कोलंबिया में पुलिस ने कनाडा की एक महिला को गिरफ्तार किया गया है, जो गर्भवती होने का बहाना बनकर अपने पेट में कोकीन छिपा कर ले जा रही थी.
स्थानीय पुलिस के मुताबिक़ यह महिला टोरंटो जाने वाली एक फ्लाइट में सवार होने जा रही थी.
पर्यटक के रूप में आई इस महिला की ओर पुलिस वालों का ध्यान उस समय गया जब बगोटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कथित रूप से उससे पूछा गया कि उसका गर्भ कितने महीनों का है?
उस महिला ने गुस्से में आकर जवाब दिया. ऐसे में अधिकारियों को उस पर संदेह हुआ और वो उसे जांच के लिए ले गए.
इस साल बगोटा हवाई अड्डे पर करीब 150 लोगों को क्लिक करें ड्रग्स के साथ पकड़ा जा चुका है. कोलंबियाई एजेंसियों के मुताबिक़ उनमें से करीब एक-तिहाई विदेशी नागरिक थे.
क्यों हुआ शक?
कनाडा की यह नागरिक अगस्त की शुरुआत में कोलंबिया आई थी.
वह टोरंटो जाने वाली फ्लाइट में सवार होने ही वाली थी कि तभी एक महिला पुलिसकर्मी ने उससे उसकी गर्भावस्था के बारे में पूछा.
क्लिक करें कोलंबिया पुलिस के आबकारी विभाग के उप निदेशक कर्नल एस्टेबान एरियस मेलो ने बताया, “उस महिला ने इस सवाल को पसंद नहीं किया, जिस पर अधिकारियों को संदेह हुआ. जब उसने उस महिला के पेट को धीमे से स्पर्श किया तो पता चला कि वह काफी कड़ा और अत्यधिक ठंडा था.”
इसके बाद महिला ने कथित रूप से कहा कि उसका गर्भ सात महीने का है.
पेट से निकला कोकीन
जांच के बाद पुलिस ने पाया कि महिला के लेटेक्स से बने नकली पेट के भीतर दो थैलियाँ थी, जिनमें दो किलो कोकीन भरी थी.
कोलंबियाई अधिकारियों ने कहा कि कनाडाई नागरिक पर क्लिक करें ड्रग्स की तस्करी का मुकदमा किया जाएगा और उसे पांच से सात साल की सज़ा हो सकती है.
पुलिस ने बताया कि खुदरा बाजार में इस ड्रग्स की क़ीमत 60 हज़ार डॉलर करीब 38 लाख रुपये है.
सरकारी अधिकारियों ने बताया है कि इस समय कोलंबिया की क्लिक करें जेलों में 874 विदेशी नागरिक बंद हैं, जिनमें से अधिकतर पर ड्रग्स की तस्करी का आरोप है.
सो. बी बी सी