बालिकाओं एवं पर्यवेक्षणों का प्रशिक्षण ९ को
उदयपुर, उदयपुर विधानसभा क्षेत्र व भाग संख्या एक से १९६ तक के सभी युथ लेवल अधिकारी एवं पदाभिहीत अधिकारियों का आवश्यक प्रशिक्षण ९ अक्टूबर की सुबह १० बजे से नगर परिषद् के सुखाडिया रंगमंच पर आयोजित होगा।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एडीएमसिटी) मोहम्मद यासीन पठान ने बताया कि प्रशिक्षण में सभी अधिकारियों की उपस्थिति जरूरी होगी। अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ/पदाभिहित अधिकारी के विरूद्घ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम १९५० की धारा ३२ के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाई की जाएगी। मतदाता सूची आदिनांक कार्यक्रम के तहत आगामी १५ अक्टूबर सेे १० नवम्बर के बीच मतदाता सूची आदिनांक करने दावे एवं आपत्तियां लेने का कर्य होगा। इसी प्रकार २१ व २८ अक्टूबर तथा ४ नवम्बर को सम्बंधित भाग संख्या के मतदान केन्द्र पर भी अधिकारीगण उपस्थित रहकर ९ से ६ बजे तक दावे व आपत्तियां प्राप्त करेंगे। ये अधिकारी २० अक्टूबर तथा २३ अक्टूबर को अपने क्षेत्र की वार्ड सभा में सुबह १० बजे मतदाता सूची के साथ उपस्थित रहेंगे। इसके बाद सभी आवेदन १२ नवम्बर को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय को जमा कराना सुनिश्चित करेंगे।