उदयपुर, झीलों की नगरी में २ दिवसीय इन्टरनेशनल फिल्म फे स्टिवल होने जा रहा है। पश्चिम सांस्कृतिक केन्द्र के सहयोग से होने जा रहे इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में २१ देशों की ४७ फिल्मे दिखाई जाएंगी।
देश विदेश की बेहतरीन फिल्मो से सजा इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज १५ सितम्बर से होगा और १६ सितम्बर तक चलेगा फेस्टिवल के आगाज में कई मशहूर फील्मी हस्तियां शिरकत करेंगी जिनमें फील्म मेकर गोविन्द निहलानी, निदेशक सुभाष कपूर, जलीस शेरवानी आदि भाग लेंगे।
फील्म फेस्टिवल के संस्थापक व निदेशक हनुरोज ने पत्रकार वार्ता में बताया कि २ वेल्यू में २१ देशों की ४७ फिल्मे दिखाई जायेगी इसका आगाजा ओपन डोर शार्ट फिल्म से होगा जबकि समापन बांग्लादेश की मेहरजान से होगा समारोह में सुबह १० से रात ९ बजे तक शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में और सेलिब्रेशन मॉल के पीवीआर में २ से रात्रि ८ बजे तक प्रदर्शन होगा। शहरवासियों को कान्स और आस्कर में चयनित पि*ल्में देखने का मौका मिलेगा। रोज ने बताया कि उद्घाटन सत्र राजेश खन्ना, ए.के. हंगल और दारासिंह के नाम रहेगा जिनका नाम पि*ल्मी दुनिया में हमेशा अविस्मरणीय है।