दुग्ध एवं खाद्य विज्ञान प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव का सम्पन्न, बांटे पुरस्कार
उदयपुर, । महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय दुग्ध एवं खाद्य विज्ञान प्रौद्योगिकी के छात्र-छात्राओं ने बुधवार शाम को महाविद्यालय के प्रांगण में वार्षिकोत्सव ’’इम्पिटस-२०१३‘‘ मे जमकर मस्ती लूटी।
सह अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. अरुण कुमार ने बताया कि विद्यार्थियो ने प्रस्तुति से भक्तिरस की धारा को बहाया, तो फिल्मी गीतो में जमकर ठुमके लगाए, शास्त्रीय संगीत से भारतीय संस्कृति को जीवन्त कर दिया तो संगीत से माहौल में रूमानिय भर दी। इस बीच राजस्थानी गीत-संगीत व नृत्य ने हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया। अंत मे इस वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक एवं साहित्यिक के ४०, खेलकूद के ३२ तथा शैक्षणिक परिक्षाओं में उत्कृष्ट रहे २१ छात्र-छात्राओं को पारितोषिक प्रदान किये गये।
समारोह के मुख्य अतिथि एवं महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओ.पी. गिल ने महाविद्यालय के विकास के कार्य एवं गतिविधियों पर सन्तोष व्यक्त करते हुए इसे आगे बढाने के लिये विश्वविद्यालय से हर संभव सहयोग प्रदान करवाने का आश्वासन दिया ।