उदयपुर सूक्ष्मतम कलाकृतियों द्वारा अपने शहर उदयपुर का नाम गिनीज बुक, लिम्बा बुक, युनिक वल्र्ड रिकार्ड्स बुक में नाम दर्ज करवाने वाले उदयपुर के कलाकार इकबाल सक्का ने उदयपुर की उपलब्धियों में एक अध्याय और जोड दिया है। उन्होंने मात्र ०.०२५ मिलीग्राम सोने से विश्व की सबसे कम वजन की सोने की चैन बनाई जिसमें २१०० कडियां हं तथा ४२ सेन्टीमीटर लम्बी है, साथ में दो मिलीमीटर साईज का लॉकेट बनाकर विश्व की सबसे कम वजन की चैन के रूप में एक बार फिर अपने शहर और राज्य का नाम इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड्स २०१२ में दर्ज करा दिया है।
इकबाल सक्का को हाल ही में विगत १९ सितम्बर को फरीदाबाद(हरियाणा) में इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड्स के समारोह में इण्डिया बुक ऑफ रिकार्डस के मुख्य सम्पादक बिस्वरूप राय चौधरी द्वारा विश्व की सबसे कम वजन की सोने की चैन होने का प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह,आईडी कार्ड, इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड बैज तथा वाहन स्टीकर्स देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि इन्होंने सूक्ष्म कलाकृतियों के कारण कईं बार गिनिज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड बनाया है। इन्हें पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक क्षेत्र के माध्यम से शिल्प सम्मान भी प्राप्त हुआ है। इन्हें समय-समय पर कलाश्री, मेवाड हीरा, मेवाड रत्न, गजल सम्राट, जनसेवा रत्न, अमन अवार्ड, आदि उपाधियों से भी सम्मानित किया गया है।