विद्यापीठ के सभी संस्थान बंद रहे
उदयपुर, राजस्थान विद्यापीठ में कुलप्रमुख प्रफुल नागर के विरोध में दूसरे दिन भी कुल कर्मचारी संघ का आमरण अनशन जारी रहा तथा विद्यापीठ के सभी संस्थान बंद रहे।
मंगलवार को विद्यापीठ के कुल कर्मचारी संघ का आमरण अनशन जारी रहा। संघ के महामंत्री डॉ. हेमशंकर दाधीच ने बताया कि विद्यापीठ की जमीनों की दलाली करने वाले कुल प्रमुख प्रपु*ल नागर तथा संगठन सचिव भंवरलाल गुर्जर को सेवानिवृत्ति पश्चात पदमुत्त* करने हेतु व्यवस्थापिका भंग करने तथा आमरण अनशन जारी रखने का पै*सला किया है। इस दौरान विद्यापीठ केम्पस बंद रहेंगे।
कुल कर्मचारी संघ को आज दोपहर को प्रशासन से हुई वार्ता विप*ल रही जहां कुल कर्मचारी संघ प्रबंध समिति को भंग करने पर अ$डा रहा वहीं प्रशासन ने कुछ समय मांग कल पि*र वार्ता कर अनशन तु$डवाने के प्रयास होंगे।