उदयपुर, गोगुन्दा थाना पुलिस ने पिकनीक मनाने आये ८ बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ८ बाइक बरामद की।
जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा ने उदयपुर में मोटर साईकल की बढती वारदातों को रोकने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय एवं अताउर्ररहमान पुलिस उप अधीक्षक वृत्त गिर्वा उदयपुर के निर्देशन में टीम गठित की गयी। जिसमें थानाधिकारी थाना गोगुन्दा हनुवन्त सिंह राजपुरोहित, शंकर लाल ए.एस.आई. एवं कानि. राधाकिशन, माधाराम, जितेन्द्र कुमार, प्रभुलाल, दिनेश कुमार, भवर लाल, महिपाल, किशन सिंह, वर्दी चन्द, शंकर लाल प्रेम सिंह, ईश्वर सिंह को टीम में सम्मिलित कर योजनाबद्घ तरीके से मोटर साईकल चोर गिरोह की धरपकड की कार्यवाही की गयी। अभियान के दौरान मंगलवार को मुखबीर की सूचना पर टीम जामुडियां की नाल रामा रोड किनारे चल रहे बरसाती नाले पर पहुची। जहां खडी बाइकों पर स्पष्ट नम्बर नहीं हो सन्दिग्ध होने पर थानाधिकारी गोगुन्दा मये जाप्ता को देख नाले में नहा रहे ८ व्यक्ति रोड व पहाड की तरफ भागने लगे। जिन्हे पुलिस ने पिछा कर धरदबोचा