उदयपुर, ’’आम जन पार्टी राजस्थान में तेजी से पांव पसार रही है तथा आगामी विधानसभा चुनाव में सोशल इंजीनियरिंग फार्मूले के तहत प्रदेश की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी खडा करेगी।’’
यह जानकारी आमजन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वत अख्तर ने आज यहां अपने प्रवास के दौरान टेकरी स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक में दी। उन्होंने बताया कि आमजन की पार्टी (आजपा) का राजस्थान में तेजी से विस्तार हो रहा है तथा आगामी चुनावों में यह पार्टी कांग्रेस-भाजपा को सीधी टक्कर देगी बैठक का प्रदेश अध्यक्ष भरत गहलोत, प्रदेश सचिव शमीम नायक, जिला महासचिव अशोक मेघवाल ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर के.आर.सिद्दिकी को प्रदेश सचिव मनोनीत करते हुए उदयपुर संभाग का प्रभारी नियुक्त किया गया है। नव नियुक्त प्रदेश सचिव ने बताया कि वे उदयपुर संभाग में शीघ्र ही पार्टी का विस्तार करेंगे।