उदयपुर , शाम 7 .30 बजे करीब हुड पोचिस की दुकान में भीषण आग लग गयी,
सर्व ऋतू विलास में होटल कार्तिकेय के पास पुष्कर लाल जीनगर की दुकान में शार्ट सर्किट होने से आग लग गयी , दुकान हुड पोचिस की थी इसलिए उसमे फोम रुई और वाहनों की सीटे बनाने का कच्छा माल पड़ा हुआ था इसलिए देखते ही देखते आग ने बहुत भीषण रूप ले लिया जब तक फायर ब्रिगेड आती तब तक आग ने पूरी दुकान को अपनी गिरफ्त में ले लिया दुकान के ऊपर ही पुष्कर लाल का निवास भी था लेकिन वक़्त पर दमकल वहां आगई और आग को ऊपर के तल तक जाने से रोक लिया लेकिन दुकान में रखा सारा सामान तब तक जल के स्वाहा हो गया , दुकान में लगी आग को बुझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी तीन दमकल वहां खली हुए तब कही जा कर आग पर काबू किया जा सका