http://youtu.be/ZZ8NQ7TeCsg
उदयपुर, आयड नदी में तैरती हुई लाश का अभी तक कुछ पता नही चला और न ही आसपास के किसी थाने में किसी की गुमशुदी की रिपोर्ट लिखी गई है।
बुधवार शाम करीब ५.३० बजे से पंचररत्न कॉम्प्लेक्स से लाल टी-शर्ट और नीली जींस पहने युवक का तैरता शव देखा गया। पुलिस को सूचना मिली वैसे ही वायरलेस सेट पर सूचना भेज दी गई। शव तैरते हुए आयड पुल क्रॉस किया और धीरे-धीरे तैरते हुए आगे ब$ढ गया पुलिस की गा$िडयां भी आई अधिकारी और जवान शव के पीछे-पीडे आय$ड पुल पहुंचे फिर सेवाश्रम पुल पहुंचे जब तक पुलिसकर्मी कुछ करने का सोचते शव बहकर आगे ब$ढ गया आम लोगों की तरह पुलिसकर्मी भी देखते रहे शव को निकालने की जुगत भी नही की गई।
शव रेलवे पुलिया पारकर शव गायब हो गया और पीछे छोड गया कि कौन था, किसका शव था, कहां से आया था, और कहां चला गया। अगर पुलिस थोडी मुस्तैदी और कुत्तों से काम लेती तो रेलवे पुलिया के यहां शव को बाहर निकाला जा सकता था लेकिन हर थाना क्षेत्र के अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने यहीं सोचा कि कहीं हमारे थाना क्षेत्र में यह मुसीबत नही आ जाये। अब पुलिस तलाश कर रही है कि किसका शव था और आखिर गया कहां।
इनका कहना है
देर रात तक पुलिसकर्मी गोताखोर के साथ शव को ढूंढते रहे लेकिन पहर मिला।
तेजराज सिंह
शहर पुलिस उपअधीक्षक