अवाम की आवाज़ अन्ना के साथ

Date:

भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पे बेठने के पहले ही अन्ना को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लेलिया , जेसे ही अन्ना के पुलिस हिरासत में होने की खबर देशा में फेली वेसे ही देख के हर कोने में धरने प्रदशन होने शुरू होगये , उदयपुर में भी सुबह ११ बजे से आम जनता और करीब ५० संगठनों से जुड़े लोग कलेक्ट्री पर जमा होना शुरू होगये और धरना प्रदशन दिन भर चलता रहा , किसी ने सर्कार का पुतला जला के तो किसी ने सर्कार विरोधी नारे लगा के , तो किसी ने सर मुंडवा के प्रदशन किया , वोक सोसाइटी ने १५ अगस्त को फतेहसागर पर केंडल मार्च निकला था उन्होंने आज सुबह ११ बजे से शाम ५ बजे तक कलेक्ट्री पे धरना दिया सोसाइटी के अध्यक्ष अजयराज पण्डे ने बताया की भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारे साथ शहर के करीं ३० संगठन और शहर की जनता हमारे साथ हे , वही शिवदल के लीलाधर कुमावत , समाजसेवी भेरुलाल , महेश नागदा और गिरीश खत्री ने सर मुंडवा के विरोध प्रदशन किया , कलेक्ट्री के बहार अन्ना की टोपी भी बोहत लोकप्रिय हो गयी हर सर पे अन्ना की नेहरु चाप टोपी नज़र आई

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related