उदयपुर, अरिहंत नगर के नागरिकों ने जिला कलेक्टर (सतर्कता) को ज्ञापन दे कर आवासीय क्षेत्र में लगा मोबाइल टावर हटाने की मांग की है।
कलेक्टर को सौपे ज्ञापन मे बताया कि राजस्व ग्राम सवीना के आराजी नं.८३० से ८३५, ८४५ से ८५६, ८५८ , ८६१ से ८६३ क्षेत्र मे निर्मित कालोनी में एक मोबाइल कम्पनी का १०० प*ीट ऊंचा टावर लगा है। इस टावर में लगे जनरेटर के कारण क्षेत्रीय लोगों का सोना दूभर हो गयाहै। टावर से होने वाले रेडीएशन से यहां के अधिकांश बाशिन्दों को सिरदर्द, चर्म रोग,हृदयाघात जैसी बीमारियां आ गई है। बिना प्रशासनिक अनुमति के स्थापित इस टावर की पुष्टि नगर परिषद ने भी की है तथा थाना गोवर्धन विलास ने भी इसे शांति व्यवस्था के लिए खतरा बताया है। दस्तावेजी प्रमाणों के उपरान्त भी टावर नहीं हटाने पर रोष व्यक्त करते हुए कॉलोनी के बाशिन्दों ने जनहित में शीघ्र टावर हटाने की मांग की है।