उदयपुर, चार थाना क्षेत्र का सफर करके आखिर चार दिन से आयड नदी में बहती लाश मादडी पुलिया के नीचे मिली जो काफी विचार मंथन और असमंजस के बाद हिरणमगरी थाने के सुपुर्द हुई और लाश को निकालकर मुर्दाघर में रखा गया है जिसकी शिनाख्त अभी तक नही हो पायी है।
चार दिन पूर्व आयड नदी में बहता हुआ शव देखा गया था जो पंचरत्न कॉम्प्लेक्स से बहकर आयड, सेवाश्रम होता हुआ मादडी तक चला गया। बहते हुए शव को काफी लोगों ने देखा और उसके साथ पुलिस कर्मियों ने भी देखा लेकिन बहती हुए शव को पुलिसकर्मी ने निकालने में ज्यादा मशक्कत नही की क्योंकि वे नही चाहते थे कि उनके थाना क्षेत्र में यह मामला आये और यही कदम तक सार्थक हो गया जब शनिवार को माद$डी पुलिया के नीचेे शव को पं*सा हुआ देखा गया। सूचना पुलिस कंट्रोल रूम गयी वहां से हॉक-३ को मौके पर भेजा गया जहां शव निकालकर हिरणमगरी थाने पर सूचना दी जहां यह कहकर इंकार किया कि शव यहां से नही शायद पिछोला से बहकर आया है तो अम्बामाता थाना लगेगा वहीं मामला दर्ज होगा। लेकिन वहां भी बात नही बनी क्योंकि शव को भूपालपुरा थाना क्षेत्र में देखा गया था इसलिये मामला यहां दर्ज होगा। शव को बाहर निकालने के तीन घंटे तक यहीं तय नही हुआ कि लाश को किस थाने के सुपुर्द की जाये अंत में आला अधिकारियों के निर्देश पर तय हुआ कि लाश जहां निकली है वहीं थाना लगेगा इसलिए हिरणमगरी थाने को लाश सुपुर्द की। लाश को मुर्दाघर में रखवाया गया है। चार दिन पानी में रहने से लाश पूरी तरह फूल गई है। और शिनाख्त नहीं हो पा रही है। पुलसि के लिए समस्या यह भी है कि किसी की गुमशुदगी की रिपोर्ट किसी थाने में अभी तक नहीं लिखवाई गई है। इसलिए सवाल खडे है कि कौन है कहां से आया और पानी में बहकर कहां से आ रहा था। आत्महत्या थी या हत्या या पि*र कोई दुर्घटना।