उदयपुर। केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री सीपी जोशी को रेल मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
जोशी राजस्थान के पहले नेता हैं जिन्हें यह दायित्व मिला है। डीजल मूल्यवृद्धि, रसोई गैस का कोटा तय करने और एफडीआई के फैसलों के खिलाफ तृणमूल के मुकुल रॉय ने शुक्रवार को रेल मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद से यह पद खाली था।
स्थायी प्रभार रहा तो मेवाड़ को उम्मीद
उदयपुर-अहमदाबाद आमान परिवर्तन
डूंगरपुर, बांसवाड़ा, रतलाम रेलमार्ग
स्वीकृति की संभावना
मावली-मारवाड़ आमान परिवर्तन
नीमच-बड़ी सादड़ी आमान
परिवर्तन
राजसमंद से भीलवाड़ा के बीच नई रेल लाइन
प्रतापगढ़ को रेल लाइन से जोड़ना
जोशी से मेवाड़ में रेल विकास की उम्मीद
मेवाड़वासियों की कई सालों से की जा रही दुआएं कुबूल हो गई। मेवाड़ के नेता डा. सीपी जोशी (साहब) को रेल मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार मिल गया। अब डा. सीपी जोशी को इस मंत्रालय का स्थायी प्रभार मिलने की मिन्नतें मांगी जाने लगी है ताकि मेवाड़ में रेल विकास को गति मिले। उदयपुर-अहमदाबाद और मावली-मारवाड़ आमान परिवर्तन, डूंगरपुर, बांसवाड़ा-रतलाम नई रेल लाइन की योजना को गति मिलेगी। मेवाड़ को अन्य प्रदेशों की राजधानियों से सीधे जोड़े जाने की उम्मीद बंधी है।