उदयपुर, शहर के बोहरा गणेश क्षेत्र से अपहरत पैसिफीक कॉलेज के छात्र का शव चम्बल नदी की नान्ता नहर में मिला।
प्रकरण के अनुसार ३१ दिसम्बर को बोहरा गणेश क्षेत्र से अपहरत पैसिफीक कॉलेज छात्र डूंगरपुर निवासी शेखर पांचाल का शव मंगलवार सवेरे कोटा के चम्बल नदील की नान्ता नहर में मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच बोरे में बंधे शव को बाहर निकाला जिसके सिर पर गंभीर चोट का निशान पाया गया। शव की शिनाख्त मृतक के पिता डूंगरपुर निवासी राकेश पांचाल व परिजनों ने मृतक का चेहरा, बाल, हाथ की बनावट एवं दांत के आधार पर शेखर पांचाल के रूप में की। इस पर पुलिस ने मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर उन्हें डूंगरपुर के लिए रवाना किया। इस पर किसी प्रकार का संदेह होने पर चिकित्सकों ने डीएनए टेस्ट के लिए मृतक का दांत, हड्डी सहित आवश्यक सेम्पल लिये है। इधर अपहरत छात्र एवं अपहर्ताओं की तलाश में कोटा गई टीम से अपहरण में सहयोग करने के आरोप में मुकेश सोनी को गिरप*तार कर उदयपुर लेकर पहुंची। जिसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे १६ जनवरी तक पुलिस रिमाण्ड पर भेजा।