अन्ना के लिए उदयपुर बंद

Date:

भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पे बेठे अन्ना के समर्थन में कल 19 अगस्त को चेंबर ऑफ़ कॉमर्स , और भा.ज.पा. ने उदयपुर बंद का एलान किया हे ,गोरतलब हे की पिछले तीन दिनों से उदयपुर में अन्ना के समर्थन में धरने प्रदशन , रेलियाँ , केंडल मार्च , हो रहे हे इसी के चलते उदयपुर चेंबर ऑफ़ कॉमर्स और भा.ज.पा. ने शुक्रवार को उदयपुर बंद का ऐलान किया हे , चेंबर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया की कल उदयपुर के सभी प्रतिष्ठान बंद करवाए जायेगे और शहर के सभी सरकारी गेर सरकारी विभाग व्यापारिक प्रतिष्ठान , स्कूल , रोडवेज , ओटो , तक को बंद करवाया जायेगा ,और शहर वासियों से अपील की हे के उदयपुर बंद को सफल बनाने के लिए सभी सहयोग करे

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related