उदयपुर, पहाडा थाना पुलिस ने दो बदमाशों के खिलाफ किशोरी को भगा लेजाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पहाडा थानान्तर्गत कनबई गांव निवासी किशोरी ने कनबई निवासी संतोष पुत्र कृष्ण लाल, आशीष पुत्र बंशी लाल के खिलाप* प्रकरण दर्ज करवाया कि १८ फरवरी को घर से विद्यालय जाते समय जीप ले कर आये आरोपी बहला फुसला कर जीप मे बेठा उदयपुर ले गए। जहां अनजान मकान पर रात में आरोपी संतोष ने दुष्कर्म किया दूसरे दिन मौका मिलने पर आरोपी के चगुंल से भाग कर गांव पहुंच परिजनों को आपबीती बताई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।