उदयपुर। देश के जाने माने हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा ने शनिवार शाम मददगार के प्रतापनगर कार्यालय का अवलोकन किया। उनके साथ प्रसिद्ध कवि अजातशत्रु भी थे। श्री शर्मा ने आधे घंटे तक समाचार पत्र की कार्यप्रणाली के बारें में प्रधानसंपादक उग्रसेन राव से जानकारी प्राप्त की।
देश की राजनीति के बारें में चर्चा करते हुए श्री शर्मा का कहना था कि लोकसभा चुनाव तक नरेन्द्र मोदी को हस हाइट पर बनाए रखना भाजपा के लिए बहुत मुश्किल का काम रहेगा।