उदयपुर, । शहर के समीप सुखेर स्थित मार्बल माइन्स में स्लेब नीचे गिरने पर दो श्रमिकों की मोके पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरूवार अपरान्ह सुखेर स्थित मधुसुदन मार्बल माइन्स में मार्बल स्लेब गिरने पर निचे दबने से बस्ती बिहार हॉल सुखैर निवासी मनोज सिंह एवं विनोद की मोके पर ही मृत्यु हो गई। माइन्स में दोनों श्रमिक काम कर रहे थे। इस दौरा चालक ट्रक रिवर्स में ले रहा था जो वहां रखे स्लेब से जा टकराया। इस दौरान मौजूद दोनों श्रमिक निचे दब गये। हादसे को देख ट्रक छोड चालक मोके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर सुखैर थानाधिकारी रामसुमेर मय जाप्ता मोके पर पहुच कर दोनों मृतकों के शव को बाहर निकाल एम बी चिकित्सालय मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम कार्यवाही शुरू की। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की।