उदयपुर, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय में किए जा रहे रिसर्च वर्क अब दुनिया भर के शोधार्थी भी ओनलाइन पढ सकेंगे। इस आशय के एमओयू पर सुविवि और इनफ्लिबीनेट सेन्टर के बीच मंगलवार को एक समारोह में करार और हस्ताक्षर होगा।
विज्ञान महाविद्यालय के विवेकानंद सभागार में सुबह साढे दस बजे शुरु होने वाले इस समारोह की अध्यक्षता सुविवि के कुलपति प्रो आईवी त्रिवेदी करेगे जबकि मुख्य अतिथि इनफ्लिबीनेट अहमदाबाद के निदेशक डा जगदीश अरोडा होंगे। समारोह के मुख्य वक्ता इनफ्लिबीनेट अहमदाबाद के वैज्ञानिक डा मनोज कुमार होंगे।
इनफ्लिबीनेट अहमदाबाद की ऑनलाइन कम्पनी है जो शोधगंगा नाम से एक परियोजना संचालित करती है जिसके साथ देशभर की ५४ यूनिवर्सिटीज एमओयू हस्ताक्षर कर चुकी है। शोधगंगा में शामिल होने से सुविवि के पीएचडी शोधार्थियों की थिसिस दुनियाभर में पीएचडी स्कॉलर्स के लिए मार्गदर्शक और संदर्भ सामग्री के तौर पर काम में आ सकेगी। इसी तरह सुविवि के शोधार्थी भी अय यूनिवर्सिटीज में हो चुकी पीएचडी थिसिस का अवलोकल ओर अध्ययन इस शोधगंगा के माध्यम से कर पाएंगे।