उदयपुर, झाडोल कस्बे के बालवी गांव निवासी युवक की ससुराल में मृत्यु होने पर परिजनों ने च$ढोतरा कर दिया। जहां दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता में १ लाख रूपये मोताणा तय हुआ।
पुलिस सुत्रों के अनुसार कस्बे के बालवी गांव निवासी मांगीलाल(२५) पुत्र हजजी खोखरीया की मंगलवार रात में पेट दर्द होने से अपने ससुराल कंथारिया में मृत्यु हो गई। इस पर मृतक के परिजनों ने बुधवार सवेरे चढोतरा कर शव लेने से इनकार कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर झा$डोल थानाधिकारी गुलाब सिंह, ओगणा थानाधिकारी शंभूसिंह मय जाप्ता मोके पर पहुचे। जहां दोनों पक्षों के बीच जारी वार्ता में कोई निर्णय नहीं हो पाया। गुरूवार को दुबारा शुरू हुई वार्ता में १ लाख रूपयें मोताणा तय होने पर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया। मांगीलाल गुजरात में टेंट का काम करता है। पत्नी चंदा अपने पीहर में होने से वह १ मई को गुजरात से सीधा ससुराल कंथारिया पहुंचा। जहां मंगलवार रात में पेटदर्द होने से उसकी मृत्यु हो गई। इस पर परिजनों ने मृत्यु पर संदेह व्यत्त* कर मोताणे की मांग की।