सम्मेद शिखर के लिए गत 29 अक्टूबर को शहर से रवाना हुई स्पेशल ट्रेन तीर्थायन 2012 की वापसी शुक्रवार रात 2.10 बजे हुई।
जैन समाज के लोगों ने यात्रियों का स्वागत किया। महावीर युवा मंच संस्थान की ओर से इस यात्रा के दौरान दस दिन में श्रावक समाज के लोगों ने देश के प्रमुख जैन तीर्थस्थलों सहित पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। इनमें धर्म नगरी हरिद्वार, मसूरी, पावापुरी, लछवाड़ सहित कई स्थल शामिल थे।
वापसी में चित्तौड़गढ़ जिले के चंदेरिया स्टेशन से ही तीर्थायन यात्रियों का स्वागत क्रम शुरू हो गया, जो उदयपुर तक जारी रहा। यहां स्थानीय समाज के लोगों ने यात्रियों की भव्य अगवानी की।