उदयपुर, राजस्थान पथ परिवहन निगम उदयपुर आगार की शिर$डी के लिये स्लीपर सेमी डिलक्स सेवा का शुभारंभ बुधवार से हुआ।
आगार के मुख्य प्रबन्धक रतनलाली मीणा ने बताय कि राजस्थान परिवहन निगम की शिर$डी के लिये यह पहली बस सेवा है। उदयपुर से उत्त* बस का किराया ५४४ रूपये और स्लीपर का किराया ५९४ रूपये रखा गया है। बस अहमदाबदा, बडोदा व नासिक होते हुए शिर$डी जायेगी। बस को दिन में सांसद रघुवीर मीणा एवं एचआर गु्रप के कार्यकारी निदेशक लक्ष्यराज सिंह मेवा$ड व देहात जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला ने हरि झण्डी दिखाकर रवाना की।