उदयपुर। विधि महाविद्यालय के छात्रों ने क्रक्रकिशोर सुधार गृहञ्जञ्ज का अवलोकन किया और निराश्रित बाल गृह एवं इससे जुड़े सभी नियमों एवं धाराओं की जानकारी प्राप्त की। किशोर सुधार गृह के अध्यक्ष ईश्वरीय प्रसाद वर्मा विधि ने संघर्षरत किशोर एवं किशोरियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। श्री मीना वीर चंदानी, जो सम्पे्रषण गृह की अध्यक्ष है ने छात्र छात्राओं को संरक्षण के अधिकारी बालक बालकों के बारें में विस्तृत जानकारी दी। इस अध्ययन कार्य में विधि महाविद्यालय के विधि शास्त्र के व्याख्याता डॉ. धर्मेश जैन की निगरानी रही। इस में महाविद्यालय के एल एल बी द्वितीय एवं अंतिम वर्ष के छात्र छात्रा शामिल थे। इसमें नेता निशान्त बागड़ी एवं सुरेन्द्र सिंह राठौड़ भी शामिल थे।
विधि छात्रों ने ली बाल एवं किशोर संरक्षण की जानकारी
Date: