उदयपुर, सन्त पॉल हायर सैकण्डरी स्कूल में ६० वर्ष पूर्ण होने पर चार दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया। सेमीनार का विषय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बच्चों का सर्वांगीण विकास रखा गया। सेमीनार का उद्घाटन १६ अप्रेल को स्कूल प्राचार्य फादर जॉर्ज वी.जे. ने किया।
अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि हीरक जयंती वर्ष में संत पॉल ने यह बहुत ही महत्वपूर्ण आयोजन किया है जो बच्चों के सर्वांगीण शिक्षण की अधुनातन कार्य प्रणालियों तथा अध्ययन विधियों से संबंधित होने के साथ-साथ अभिभावकों के दायित्वों पर भी उपयोगी चर्चा लिए है। उन्होंने कहा कि रूकल का यह शैक्षणिक सत्र स्कूल परिवार को समग्रत: समर्पित है। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में सभी का साझा प्रयास जरूरी है और इसे जिम्मेदारी के साथ निभाने के लिए कौशल की जरूरत है। उन्होंने कहा कि २१वीं सदी में एक विद्यार्थी का जीवन सर्वप्रथम माता-पिता उसके बाद शिक्षक, मित्रगण व अन्त में मीडिया द्वारा सर्वाधिक प्रभावित होता है।
सेमीनार के तीसरे दिन गुरूवार शाम को कक्षा पहली से चौथी के बच्चों के अभिभावकों का सेमीनार आयोजित किया गया जिसमें भारी तादाद में अभिभावकों ने भाग लिया। सेमीनार में अभिभावकों ने इस उपयोगी एवं सार्थक आयोजन के लिए एसएमएस द्वारा प्राचार्य का आभार प्रकट किया।
अपने वक्तव्य के दौरान फादर मेनेजेज ने शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने के तरीकों के साथ-साथ वर्तमान में विभिन्न संचार माध्यमों के प्रभावों से सावधान रहने के लिए बच्चों एवं अभिभावकों का आव्हान किया और शिक्षकों से अपने अध्यापक कार्य को रूचिपूर्ण बनाने के साथ-साथ उसे प्रभावशाली बनाने के मंत्र दिए।
विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के दात्यिव पर चार दिवसीय सेमीनार
Date: