उदयपुर, दो साल पहले संदेहास्पद रूप से होअल के कमरे में मृत मिली फ़्रांस की युवती के मामले में शुक्रवार को फ़्रांस से आये युवती के पिता ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर दोषियों के विरूद्घ कार्यवाही की मांग की है तथा अभी तक दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही नही होने में पुलिस पर मिली भगत का आरोप लगाया है।
उल्लेखनीय है कि फ़्रांस से भ्रमण के लिये आयी युवती क्लाउट ऐना और उसकी सहेली लिया गणगौर घाट स्थित होटल नई हवेली में ठहरी हुई थी जहां ५ मार्च, १० को रात को क्लाउट ऐना अचेतावस्था में मिली ६ मार्च, १० को महाराणा भूपाल चिकित्सालय में लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। संदेहास्पद मौत होने की वजह से पुलिस ने उस कमरे में रूके धु्रव शर्मा पिता राजीव शर्मा को गिरप*तार कर लिया था फ़्रांस से आये क्लाउट ऐना के पिता गिल्डास क्लाउट ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोप लगाया है कि आज तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नही की है। ऐना के साथ आयी उसकी सहेली लिया के विरूद्घ भी आगे कोई जांच नही की तथा स्थानीय संदिग्धों में सिर्फ धु्रव शर्मा को गिरप*तार किया बाकी खुले आम घूम रहे है। ऐना के पिता ने बताया कि डाल्टर्स के अनुसार ऐना की मृत्यु ६ मार्च, १० को सूर्योदय से पहले हो चुकी थी लेकिन पि*र उसके खाते से उसकी मृत्यु के बाद दस हजार रूपये किसने निकाले इस मामले में भी पुलिस ने कोई जांच नही की। ऐना के पिता ने स्थानीय डाक्टरों पर अंग चुराने का आरोप लगाते हुए कहा कि अभियुक्तों ने डाक्टर्स से मिलकर मेरी पुत्री की देह से किडनी हार्ट आदि अंग बिना अनुमति के निकाल लिये उत्त* प्रकरण में अभियुत्त* आदिल के विरूद्घ भी कोई कार्यवाही नही की।ऐना के पिता ने कहा कि दत्त* प्रकरण के बारे में स्थानीय हाथीपोल थाने में जानकारी चाही तो अधिकारियों द्वारा टालमटोल रवैया अपनाया जा रहा है। ऐना के पिता ने कहा कि यदि अब भी कोई कार्यवाही नही होती है तो वे फ़्रांस सरकार फ़्रांस दूतावास एवं भारत सरकार से मदद की गुहार करेंगे। पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वान दिया है।