खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश
उदयपुर, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्सवादी) की जिला कमेटी ने केन्द्र की मनमोहन सिंह नेतृत्व वाली सरकार पर आरोप लगाया कि अमेरिका दबाव में विदेशी पूंजीपतियों को मालामाल करने हेतु वाल मार्ट को बुलाना, यानि खुदरा व्यापारी को तबाह करने के लिए विदेशी निवेश को छूट देना, नागरिक विमानन में विदेशी निवेश, सूचना प्रसार में७४ प्रतिशत निवेश, नवरत्न कम्पनियों में निवेश जैसे कदम उठाये गये है। ये कदम हमारे देश में ५ करो$ड से ज्यादा खुदरा व्यापारियों को आने वाले १०-१५ वर्षों में कना$डा की तरह ही बर्बाद करे देंगे। इसके खिलाप* व्यापक विरोध के तौर पर १८ सितम्बर को भारत बंद में पार्टी ब$ढ चढ कर भाग लेंगी।
माकपा जिला सचिव बी.एल. सिंघवी ने बताया कि डीजल, गैस पर गिरी गाज के साथ ही खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश आदि के कदमों के खिलाप* रविवार को सलूम्बर चौराहे पर १२ बजे जोरदार प्रदर्शन करते हुए मनमोहन सिंह का पुतला दहन करेंगे व उसके बाद जगह जगह विरोध स्वरूप आंदोलनात्मक कदम उठाये जाने का पै*सला किया गया है। व्यापारियों ने १८ को भारत बंद का भी समर्थन करते हुए ब$ढ चढकर भाग लेने का पै*सला किया गया।