उदयपुर। केंद्रीय आवासन एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने कहा कि यूपीए एवं राजस्थान सरकार की कल्याणकारी नीतियों की बदौलत राज्य विकास की अग्रणी पंक्ति में आ खड़ा हुआ है, लोग आत्मनिर्भर हुए हैं। डॉ. व्यास ने मंगलवार को उदयपुर जिले के नवानियां (वल्लभनगर) में खेल मैदान की चारदीवारी उद्घाटन, स्वामी विवेकानंद पार्क के लिए चारदीवारी उद्घाटन, विद्यालय में रंगमंच उद्घाटन, आरओ मशीन स्थापना तथा किसान सेवा केंद्र मय कॉलेज सेंटर शिलान्यास, आयुर्वेदिक औषधालय नवानियां नवीनीकरण कार्य, पेयजल टंकी मय आरओ सेट के लोकार्पण पश्चात आयोजित समारोह को संबोधित कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि अभाव अभियोगों से जुझती जनता कर समस्याओं के हरसंभव समाधान में सरकार ने कोई कमी नहीं छोड़ी। केंद्र सरकार ने राज्यों को पर्याप्त धन दिया, वहीं राजस्थान सरकार ने अभिनव योजनाएं चलाकर हर वर्ग के उत्थान का सपना साकार किया है। वृद्घजनों के साथ ही सभी जरूरतमंदों को पेंशन, सभी को मुफ्त दवाएं, इलाज, जांच सुविधाएं, पशुओं की मुफ्त चिकित्सा, किसानों को आसान ऋ ण, कम दर पर बिजली, उन्नत बीज व खाद की सुलभता ने सामाजिक सरोकार निभाकर आमजन की सरकार होने का वायदा निभाया है। देश में शिक्षा, खाद्य सुरक्षा व सूचना के अधिकार जैसे कानून बनाकर जनहितों की रक्षा करने का संकल्प हमने पूरा किया है। पंचायतीराज संस्थाओं को अधिकार संपन्न एवं सशक्त बनाने से गांवों का तेजी से विकास हुआ है, लोगों में जागरूकता आई है। भ्रष्टाचार मुक्त लोकतंत्र के लिए नए कानून बनाए गए हैं। इस अवसर पर डॉ. व्यास ने विविध उद्घाटन, शिलान्यास कार्यक्रमों में पट्टिका अनावरण किए। उनका ग्रामीण जनता ने ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया। इस अवसर पर संसदीय सचिव गजेंद्रसिंह शक्तावत ने भी विचार रखे। इस मौके पर भींडर नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्रसिंह शक्तावत, प्रधान चमन शेखर सुथार, उप प्रधान उदयलाल डांगी, क्षेत्र के सरपंच-उपसरपंच तथा बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद थे।