उदयपुर, राज्य सरकार के निर्देशानुसार उदयपुर शहरीय क्षेत्र में विशेष योग्य जन चिन्हिकरण अभियान के तहत २० सितम्बर से वार्डवार शिविर आयोजित किए जाऐंगे।
जिला कलक्टर हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि इन शिविरों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शक्त जनों का चिन्हिकरण एवं मेडिकल प्रमाण पत्र वितरण किए जाऐंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, सर्वशिक्षा अभियान, रोजगार विभाग, अनुजा निगम और नगर परिषद् द्वारा विशेष काउण्टर लगाकर लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पृथक काउण्टर लगाकर विकलांग कल्याण से सम्बन्धित योजनाओं में आवेदन पत्र तैयार किये जाएंगे । इसके अलावा परिवहन निगम द्वारा नि:शक्तजनों के रोडवेज पास बनाने एवं नवीनीकरण का कार्य किया भी किया जाएगा।
वार्डवार लगेंगे शिविर : जिला कलक्टर ने बताया कि विशेष योग्यजन एवं चिन्हिकरण अभियान के तहत २० सितम्बर को वार्ड संख्या १, ३, ४ एवं ५३ से ५५ के लिए सामुदायिक भवन देवाली में शिविर आयोजित किये जाएंगे। २१ सितम्बर को वार्ड संख्या २ व ६ से ९ के लिए सामुदायिक भवन अम्बामाता, २४ सितम्बर को वार्ड संख्या ५, १० व ११, ४५ से ४९ के लिए उच्च माध्यमिक विद्यालय जगदीश चौक, २७ सितम्बर को वार्ड संख्या १२ व १३, ४० से ४४ व ५० के लिए महिला मण्डल, २८ सितम्बर से वार्ड संख्या २२ से ३० के लिए सामुदायिक भवन चाणक्यपुरी सेक्टर नम्बर ४ में शिविर आयोजित होंगे।