वर्दी के रोब में की युवक की हत्या

Date:

मृतक के साथी ने पुलिस अधिकारियों को दिए बयान

पुलिसकर्मी को बचाने के लिए दुर्घटना का रूप देने में जुटी पुलिस

सीमलवाडा,सोमवार रात्रि को धंबोला थाना क्षैत्र के पीठ पुनावाडा मार्ग पर चौथ वसुली को लेकर पुलिस कर्मीयों ने बैल विक्रेता राजसंमद जिले के महासतियों कि मादडी निवासी राजु पुत्र लक्ष्मण बंजारा के सर पर गम्भीर वार करने से मौके पर ही राजु ने दम तोड दिया ।

प्रकरण के अनुसार मृतक राजु पुत्र लक्ष्मण बंजारा व प्रत्यक्षदर्शी गोपाल पुत्र डूगर बंजारा सोमवार रात्रि को सीमलवाडा में जीप से दो बैल उतारकर ११ बजे पुनावाडा जा रहा थे तभी पीठ शमशान घाट के पास मोटरसाईकल पर सवार दो पुलिस कर्मीयों ने जीप को रूकवार चालक के साथ मारपीट करना प्रारंभ किया तो चालक जीप छोडकर भाग गया वही एक पुलिस कर्मी ने जीप चलाकर बांकडा चार रास्ता ले जाने के बाद मारपीट करता हुआ पुन पीठ श्मशान घाट तक लाने के बाद मृतक राजु को जीप से पुलिस कर्मी ने निचे उताकर लोहे के सरिये से सर पर ताबडतोड वार करने पर साथ गोपाल ने पुलिस कर्मी से हाथाजोडी कि लेकिन पुलिस कर्मी को वर्दी कि रोप में राजु के शरीर से निकलते खुन को देखकर भी गुस्सा ठण्डा नही हुआ । आखिरकार सर में अन्तिम वार करने से मृतक राजु मौके पर हुआ ढेर । मंगलवार को मौके पर पंहुचे उपखण्ड अधिकारी अनुराग भार्गव, डिप्टी नन्दकिशोर वर्मा , सी.आई.अनिल मीणा के समक्ष गोपाल पुत्र डूंगर ने घटना कि विस्तृत जानकारी दी । जिसपर डिप्टी वर्मा ने बंजारा समाज के लोगो को आश्वस्त किया कि संबधित पुलिस कर्मी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कि जायेगी। उपखण्ड अधिकारी ने भी इस घटना क्रम को सुनने के बाद पी$िडत परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। बाद शव को मौके से उठाकर स्वास्थ्य केन्द्र में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौपा। ऐसे पता चला कि पुलिसकर्मी का नाम प्रशासन के समक्ष गोपाल ने बताया कि जब सोमवार रात्रि को मृतक राजु को एक पुलिस कर्मी लोहे के सरिये से मार रहा था तभी दूसरे पुलिस कर्मी ने मारने वाले पुलिस कर्मी को नाम देते हुए कहा कि रवि नाम के पुलिस कर्मी ने हत्या की है । ग्रामीणो ने बताया कि थाने के पुलिस कर्मी सहित माण्डली चैकपोस्ट, सरथुना, पुनावाडा,डूका चौकियों पर तैनात पुलिसकर्मी रात होते ही चौथ वसूली कर आने-जाने वाले वाहनधारियों को परेशान करते है। पुलिसकर्मी को बचाया इस घटना के मुख्य आरोपी पुलिसकर्मी होने पर व पुलिस कि बदनामी को लेकर बिचोलीयों कि मदद से पीडीत परिवार के बिच सामजस्य बिठाकर हत्या कि जगह दुर्घटना का मामला धंबोला थाने में दर्ज किया गया। जिसकी जांच थाना अधिकारी चन्दन सिह को सौपी गई । घटना स्थल पर कुन्दन सिह,रूपचन्द्र भगोरा, ईश्वरलाल लबाना,जवाहरलाल लबाना, उकार डामोर सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी इस पुलिसीयों द्वारा ऐसे कत्र्य को लेकर काफी नाराजगी जाहिर कि रक्षक बने भक्षक ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Casino Güvenilir Mi? Sanal Paraların Etkisi

Casino Güvenilir Mi? Sanal Paraların EtkisiCasino oyunlarının popülerliği her...

Pobierz Betclic – Jak Zainstalować Aplikację i Wyjątkowe Funkcje

Table of Contents Pobierz Betclic - Jak Zainstalować Aplikację i...

Wildz App Review – Discover the Ultimate Online Gaming Experience_

Table of Contents Wildz App Review - Discover the Ultimate...

Découvrez Betify France – La meilleure plateforme de paris sportifs en ligne_4

Table of Contents Découvrez Betify France - La meilleure plateforme...