उदयपुर, रेजीडेन्ट चिकित्सकों को लंबी अवधि से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित रेजीडेन्टस राज्यव्यापी आव्हान के तहत गुरूवार से हडताल पर उतर गए। रेजीडेन्टस के समर्थन में सेवारत रेजीडेन्टस भी सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन पर उतर गए। लगभग २४० चिकित्सकों के कार्य बंद करने से संभाग के ब$डे एमबी चिकित्सालय की व्यवस्था गडबडा गई।
पिछले सात महीनों से वेतन नहीं मिलने से परेशान रेजीडेन्ट डॉक्टर गुरूवार से ह$डताल पर चले गए। रेजीडेन्ट डॉक्टर राज्यव्यापी हडताल के समर्थन में सामूहिक अवकाश पर चले गये। रेजीडेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रमन चौधरी ने बताया कि अगर सरकार हमारी मांगे मानकर बकाया वेतन जब तक नहीं देती तब तक महाराणा भूपाल चिकित्सालय के २४० रेजीडेन्ट डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान महाराणा भूपाल चिकित्सालय की व्यवस्थाएं गडबडा गई। वार्ड में मरीज परेशान दिखे। सारा भरा सीनियर डॉक्टर और नर्सिंगकर्मियों पर रहा। आउटडोर में भी सीनियर डॉक्टरों ने ही मरीजों को देखा जिससे मरीजों की काफी भीड रहीं। हडताल के चलते इमरजेन्सी ऑपरेशन को छो$ड किसी भी थियेटर में ऑपरेशन नहीं हो पाये।