मजदूरों में खुशी की लहर
उदयपुर, प्रांतीय विद्युत मजदूर फैडरेशन, इंटक द्वारा लंबे समय से मांग किये जाने पर राज्य सरकार ने तकनीकी श्रमिकों को भी मंत्रालयिक कर्मचारियों के समान उपार्जित अवकाश देने के आदेश जारी कर दिये गये है। इससे पूर्व तकनीकी श्रमिको को २४ उपार्जित अवकाश मिलते थे अब उपार्जित अवकाश ३० दिन प्रति वर्ष एवं संचय करने की पूर्व निर्धारित सीमा १८० से बढाकर ३०० दिवस करने के आदेश जारी कर दिये है। वेतन शृंखला १ से ६ तक के विद्युतकर्मियों को वर्तमान में दिये जा रहे १० रूपये प्रतिमाह विद्युत भत्ते की राशि को तुरंत प्रभाव से बढाकर १०० रूपये प्रतिमाह के आदेश जारी किये गये। विद्युतकर्मियों की मांगे मंजूर करने पर उदयपुर संभाग के इंटक श्रमिकों ने सभी उपखण्डों में मिठाईयां बांटी एवं राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।