उदयपुर -!- पर्यटन विभाग की ओर से विशेष नाट्य प्रस्तुति में नादिरा बब्बर की नाट्य संस्था एकजुट थिएटर मुंबई की टीम 10 अक्टूबर को शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में ये है मुंबई मेरी जान नाटक की प्रस्तुति देगी। पर्यटन विभाग की उपनिदेशक सुमिता सरोच ने बताया कि एक घंटे 20 मिनट की नाट्य प्रस्तुति में टीम के कलाकारों द्वारा मुंबई के जन-जीवन को जीवंत किया जाएगा। नाटक पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में शाम को 7 बजे प्रारंभ होगा। नाटक में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
नाटक में मुंबई में स्टार बनने की महत्वाकांक्षा : नाटक में मुंबई में एक फिल्म स्टार बनने की आकांक्षाओं के साथ सपनों की मुंबई की जीवनचर्या का चित्रण देखने को मिलेगा। नाटक में भाग लेने वाले कलाकारों में संगम शुक्ला, मिथिलेश मैहर, मानव पांडे, अमित तथा देवेश कुमार प्रमुख हैं।