उदयपुर, मावली थाना पुलिस ने १३ जनों के खिलाफ युवती का अपहरण कर उसे लौटाने के एवज में फीरौती की मांग करने का प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मावली निवासी व्यत्ति* ने परिवाद जरिए प्रभात नगर हिरणमगरी सेक्टर ५ निवासी रोना राय पत्नी सुजीत कुमार चौधरी, सुजीत पुत्र भोलानाथ चौधरी, कांकरोली निवासी अभिषेक पुत्र प्रदीप चक्रवर्ती , संजय पुत्र अमल चक्रवर्ती,अशोक नगर जावरमाइंस निवासी अमित पुत्र अपांग चक्रवर्ती एवं सचिव सरपंच, वार्ड पंच ग्राम पंचायत मालडिया काली बाडी सराडा के खिलाप* प्रकरण दर्ज करवाया कि प*तह नगर स्थित सेंट थामस स्कूल में पुत्री नौकरी करती थी उसका संजय से परिचय हुआ ३०जुलाई को आरोपी रोना साईबाबा दर्शन के बहाने पुत्री को घर से कार में डालकर अपहरण कर ले गये जिसकी तलाश करने पर पता नहीं चला। ३१ जुलाई को आरोपी ने घर आकर पुत्री की तलाश करने से इंकार करते हुए कहा कि पुत्री हमारे घर है। १०अगस्त १२ तक ५ लाख रूपये दे दो ११ अगस्त को पुत्री मिल जाएगी। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। प्रांरभिक अनुसंधान में संजय व युवती द्वारा १४ अप्रेल को सराडा में शादी करने की जानकारी सामने आई है।