उदयपुर, मोबाईल पर बात करते समय ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मृत्यु हो गई।
सूत्रों के अनुसार गुरूवार सवेरे सेवाश्रम रेल्वे ट्रेक १०८ किमी पर मोबाईल पर बात करते समय उदयपुर से अजमेर जाने वाली लोकल ट्रेन की चपेट में आने से मुडी खेरोदा हाल सेवाश्रम चोराया निवासी रजनी (२४) पुत्री बाबूलाल साहू की मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी थाना पुलिस ने मृतका का शव का पोस्ट मार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया। पूछताछ में पता चला कि रजनी अपने मामा सेवाश्रम निवासी पुष्कर लाल साहू के पास रह कर आईटीआई कर रही थी। सवेरे वह ट्रेक के किनारे मोबाईल पर बात करते हुए जा रही थी।