उदयपुर, रविवार को मोबाइल पर बात करते हुए एक युवक ने मोटरसाकिल से नियंत्रण खो दिया और हाईवे पर रोड के बीच डिवाइडर में टकरा गया और घटनास्थल पर ही दम तो$ड दिया।
वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करे शहर के हर चौराहा, स$डक आदि पर यह विज्ञापन लगे हुए है। हर रोज पुलिस द्वारा कई चालान दोपहिया और चारपहिया वाहनों के इसलिये बनाते है कि चालक मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चला रहा था और शहर में छोटे-मोटे हादसे मोबाइल पर बात करते हुए रोज हो रहे है और आज भी यही छोटी सी गलती २३ वर्षीय हरीश मीणा को मौत के मुंह तक लेकर चली गई। हरीश मीणा पंचवटी स्थित आर.के. मॉल के पू*ड रेस्टोरेंट में हेल्पर का कार्य करता था और हर शनिवार को अपने गांव खेरवा$डा परिवारजनों से मिलने जाया करता था। आज भी हमेशा की भांति परिजनों से मिलकर मोटरसाइकिल पर पुन: उदयपुर लौट रहा था। लेकिन सारी हिदायतों को दरकिनार करते हुए वह बाइक चलाते हुए मोबाइल से बात करता चला आ रहा था। एक हाथ बाईक के हेण्डल पर और एक हाथ मोबाइल पक$डे कान पर, गोवर्धन विलास थाने के कुछ पूर्व हाइवे पर ही एक हाथ से पक$डी बाइक असंतुलित हुई और डिवाईडर से जा टकराई। हरीश का सिर भी डिवाइडर से टकराया और मौक्े पर ही दम तो$ड गया।