पुलिस अधिकारी मरहुम फूल मोहम्मद (सवाई माधोपुर सांप्रदायिक) को मिला अब्दुल हमीद अवार्ड
उदयपुर, मुस्लिम महासभा यूथ एवं जिला कमेटी द्वारा आयोजित पांचवां प्रतिभा सम्मान अशोक नगर स्थित विज्ञान समिति सभागार में रविवार को सम्पन्न हुआ। सम्मान समारोह में करीब १०० से अधिक प्रतिभाओं का विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर सम्मानित किया गया।
जिला यूथ अध्यक्ष मुस्तफा शेख ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ कुरआन के तिलावत के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डी.आई. खान-वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व समाजसेवी, सुखबीर कटारा-प्रधान, पंचायत समिति गिर्वा, धीरेन्द्र सचान-उद्योगपति, डॉ. पुनम पोसवाल- अधीक्षक पन्नाधाय चिकित्सालय, सिकंदर खान पठान-प्रदेश अध्यक्ष मुस्लिम महासभा राजस्थान थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मोहम्मद सिद्दीक नूरी-संरक्षक मुस्लिम महासभा ने उदबोधन दिया। इसके पश्चात विभिन्न प्रतिभाओं को अतिथियों ने उल्लेखनी सेवाओं के लिए सम्मानित किया। महासभा के ओर से चमन सिंह देव$डा- स्नेक केचर एवं पानी में डूबते ११ बच्चों को बचाने वाले मोहम्मद युसुफ सहित पांच जनों को बहादुरी अवार्ड से सम्मानित किया गया। सवाई माधोपुर में साम्प्रदायिक हिंसा की भेंट चढे पुलिस अधिकारी मरहुम फूल मोहम्मद को शहीद अब्दुल हमीद अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके पश्चात शहर के विभिन्न विद्यालयों में १० व १२वीं में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करीब १०० से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। हाजी फीरोज खान साम्प्रदायिक सदभावना अवार्ड गोविंद गौड को प्रदान किया गया। अब्दुल सत्तार मक्कड दीनी व कौमी खिदमात अवार्ड से मौलाना जुलकरनैन व मकबूल अहमद को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुस्लिम महासभा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इलियास मुल्तानी, यूथ जिला अध्यक्ष मुस्तप*ा शेख, जिला उपाध्यक्ष पि*रोज खान, जिला महासचिव इन्तेखाब हुसैन, यूथ उपाध्यक्ष अब्दुल जाकिर, मो. साकिर मुल्तानी सहित महासभा के कई जिला व संभाग के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।