उदयपुर, अपने अल्प प्रवास के दौरान उदयपुर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यह यात्रा भी फतहसागर की कॉफी से अछूती नहीं रही। उन्होंने हर बार की तरह इस बार भी फतहसागर की पाल पहुंच कुलके में कॉफी का आनंद उठाया।
अपने निजी कार्यक्रम को लेकर लेकसिटी पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सर्किट हाउस में जन सुनवाई के पश्चात फतहसागर पाल पर भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने वहां कुलके में कॉफी का आनंद लिया और जलपान ग्रहण किया। यह पहलू हर बार मुख्यमंत्री की उदयपुर के दौरान देखने को मिलता है कि जब भी वे लेकसिटी में किसी कार्यक्रम को लेकर आते है तो अवश्य ही मुंबईयां मार्केट जाकर कॉफी का आनंद लेते है। इस दौरान फतहसागर की पाल पर शहरवासियों एवं पर्यटकों को मुख्यमंत्री के फतहसागर भ्रमण के दौरान ट्राफिक व्यवस्था से भी जुझना पडा।