उदयपुर। भूमाफियाओं के खिलाफ अब बोहरा समुदाय की आवाज उठने लगी है। मंगलवार को क्रमददगारञ्ज में प्रकाशित खबर भूमाफियाओं की बोहरा समाज पर काली नजऱ के बाद आज भूमाफियाओं से पीडि़त कुछ परिवार कलेक्ट्री पहुंचे, जहां पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इन महिलाओं ने अपनी जमीन को भूमाफियाओं से मुक्त करने की गुहार की है।
गौरतलब है कि बोहरा समाज के खाली प्लॉट्स पर भूमाफियाओं की काली नजर है। उन्होंने कई बोहरा समुदाय के भूखंडों पर कब्जा कर रखा है, ये लोग विरोध करने पर डराने धमकाते हैं। बोहरा समाज के पीडि़त और देवाली के लोग आज पुलिस अधीक्षक से मिले और ज्ञापन देकर पीड़ा बताई तथा भूमाफियाओं के खिलाफ जल्दी ही कार्रवाई करने की मांग की। कांग्रेस के युवा नेता अरूण टांक ने बताया की यदि जल्दी ही कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो बोहरा समुदाय द्वारा सोमवार को एक विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। आज पुलिस अधीक्षक से मिलने वालों में कांग्रेस के युवा नेता अरूण टांक, अनीसा होटलवाला, अनवर हुसैन, जाकिर हुसैन सहित कई लोग शामिल थे।