उदयपुर। महाराणा प्रताप सेना की ओर से भीलु राणा की जंयती पर आज सुबह मोतीमगरी स्थित भीलु राणा महाराणा प्रताप की मुर्ति पर पुष्पाजंलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में महाराणा प्रताप सेना संस्थापक मोहन सिंह राठौड़, संभाग अध्यक्ष अशोक जैन, जिलाध्यक्ष मनोहर सिंह राव, प्रकाश प्रजापत, विनोद प्रजापत, रणजीत सिंह राठौड़, नानुराम गमेती, विजयसिंह कुम्भावत, दिलीप शर्मा, मोतीसिंह, भीमसिंह, सुरेश प्रजापत, राकेश मेघवाल, रामलाल गमेती, मोहनलाल गमेती, चत्तरलाल, बाबुलाल प्रजापत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भीलु राणा जयंती को पुष्पांजलि अर्पित
Date: