मानव शृंखला बना कर किया मार्ग अवरूद्घ
उदयपुर, पेट्रोल के दामों में हुई वृद्घि को लेकर शहर में धरने प्रदर्शन जारी है उसी क्रम में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नाटक का मंचन कर विरोध प्रदर्शन किया।
भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री समेत कई कार्यकर्ता सूरजपोल तांगा स्टेण्ड पर पहुंचे जहां बडा पोस्टर लगा जिसमें कांग्रेसी नेता प्रधानमंत्री सोनिया गांधी के प*ोटो के नीचे खलनायक व चोर लूटेरे से सम्बोधित किया था वहां पोस्टर के निचे कार्यकर्ताओं द्वारा पागल बीमार, महंगाई से परेशान जनता का अभिनय कर विरोध जताया कि पेट्रोल की वृद्घि से आम आदमी की ऐसी स्थिति है। आये दिन होने वाली पेट्रोल वृद्घि से जनता कैसे पागल, बीमार दिल का दौरा पड जाता है ब्रेन हेमरेज हो जाता है। कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं ने सूरजपोल चौराहा पर मानव शृंखला बनाकर जाम किया।