उदयपुर, बालीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण रविवार सुबह अपनी निर्माणाधीन पि*ल्म ये जवानी है दीवानी की शूटिंग के लिए उदयपुर पहुंची। इससे पहले शनिवार रात उनके कॉस्टार रणवीकपूर भी उदयपुर पहुंच चुके है।
उदयपुर की हसीन वादियों में रणवीर कपूर और दीपिका अपनी निर्माणाधीन पि*ल्म ये जवानी है दिवानी की शूटिंग के लिए उदयपुर पहुंचे है। रणवीर कपूर शनिवार रात को तो दीपिका रविवार सुबह पहुंची। एयरपोर्ट से सीधे दीपिका उदय विलास होटल पहुंची। इस पांच सितारा होटल में पि*ल्म के कुछ दृश्य पि*ल्माएं जायेगें। इस पि*ल्म की शूटिंग आगामी २० दिनों तक उदयपुर के विभिन्न जगहों पर होगी। उबेश्वर से अरावली की पहाडियों के लिए तथा जयसमंद पर बाबाग मगरा पर पि*ल्म के दृश्य शूट होगें।