उदयपुर ,राजसमंद, जिले के भीम क्षेत्र के भोजातो का बास गांव में एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ अपने पिता के मकान से हजारों रुपए के आभूषण एवं नकदी चुराने का मामला उजागर हुआ है। युवती के पिता ने भीम थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार बरार ग्राम पंचायत के भोजातो का बास गांव निवासी मीठूलाल पुत्र लालूराम भाट ने अपनी बेटी सोनिया व जस्साखेडा निवासी विक्रम सिंह पुत्र पन्ना सिंह के खिलाफ मकान से एक किलो दो सौ ग्राम चांदी के आभूषण तथा सोने के आभूषण व दस हजार रुपए नकद चुराने की रिपोर्ट दी है। मीठूलाल ने बताया कि सोनिया की सगाई हाल ही में सेंदडा पाली निवासी श्रवणलाल पुत्र धन्नालाल भाट के साथ गत दिनों हुई थी। मकान से आभूषण व नकदी चुरा कर ले जाने के बाद सोनिया ने मीठूलाल से सेलफोन से सम्पर्क किया और आभूषण व नकदी चुराने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है।