उदयपुर, प्रारम्भिक ऑडिशन के बाद चुनी गयी १५ प्रतियोगी ने सुखाडिया ऑडिटोरियम में आयोजित ग्रेंड फिनाले में अपना हुनर दिखाया और इस वर्ष की बिग सावन क्वीन नैना परिखा बनी |
संगीत की मधुर धुन के बिच घूँघट में ढकीं प्रतिभागियों ने जब अपना चेहरा घुघट की ओट से दिखाया तो हाल तालियों के साथ गूंज उठा और बिग बी के आर जे जीत के साथ साथ जब एक साथ केट वाक शुरू की तो मानो एसा लगा जेसे स्वर्ग की अप्सराये बिग सावन क्वीन में उतर आई हों |
परिचय राउंड में सभी ने अपने अपने अंदाज़ में जज और दर्शकों के समक्ष अपना परिचय दिया , उसके बाद शुरू हुआ टेलेंट का दौर जिस पर दर्शक मन्त्र मुग्ध हुए देखते रहे , जहाँ राजस्थानी का घूमर था तो वहीँ अनारकलि का डिस्को भी नज़र आया , हर टेलेंट अपने आप में एक नयापन लिए हुए था हर प्रितिभागी को देख लगता था वाह क्वीन है | कड़ी स्पर्धा के बिच प्रतियोगिता अपने आखरी दौर में पहुची जहा जजों के सवालों के जवाब देने थे , और अपने बुद्धि और बुलंद होसलों का परिचय देना था , सभी प्रति भागियों ने जजों के सवालों के जवाब बड़ी ही बुद्धि मानी से दिए और आखिर निर्णय हुआ जिसमे जज सीमा सिंह , वर्षा पुरोहित व् राजेश्वरी ने नैना पारीख को सावन क्वीन घोषित किया जिनको मुख्य अतिथि ने ताज पहनाया इनके अलावा और भी अवार्ड घोषित हुए जिनमे |
बिग बेस्ट स्माइल -शीमती मनप्रीत
बिग बेस्ट फोटोजनिक – श्रीमती वंदना
बिग बेस्ट ड्रेसअप – श्रीमती सीमा भटनागर
कार्यक्रम के बिच में आर जे जीत के गीतों ने समां बांधे रखा जिसमे “छूकर मेरे मन को” गीत सभी के दिलों को छु गया और जब उन्होंने जुर्म फिल्म का मशहूर गीत ” जब कोई बात बिगड़ जाए ” गाया तो माहोल रूमानी हो गया | इस बिच ही बिग ऍफ़ एम् ने अपनी पांचवीं साल गिरह का केक भी काटा |