उदयपुर, मानव तस्करी विरोधी युनिट, चाइल्ड लाइन एवं श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थित होटलों पर कार्यरत १२ श्रमिकों को मुक्त कराया।
मानव तस्करी विरोधी युनिट सब इंसपेक्टर प्रेम ङ्क्षसह चुण्डावत के नेतृत्व में चाइल्ड लाइन, श्रम विभाग की टीम ने बुधवार को सूरजपोल चौराहा स्थित उदयपुर रेस्टोरेंट,बापू बाजार स्थित शंकर टी स्टाल, आरएमवी रो$ड स्थित जैन टी स्टाल, सुखेर स्थित महालक्ष्मी चाय नाश्ता एण्ड ज्यूस सेंटर, प*तहपुरा चौराहा पर स्थित सेलेब्रेशन बेकरी, माला रेस्टोरेंट, शकुन्तला रेस्टोरेंट पर कार्य वाही करते हुए १२ बाल श्रमिक चित्रावास थाना सायरा निवासी छोटु पुत्र चुना, औंकार पुत्र राजाराम गरासिया, खरपीणा निवासी लोकेश पुत्र मनोहर मीणा,खजूरी निवासी बाबु पुत्र वकाराम, विजली दमाणी निवासी सुंदर लाल पुत्र लक्ष्मण खराडी, अलकेश पुत्र लक्ष्मण, अंबेरी निवासी अनिल पुत्र रोशन गमेती,चीरवा निवासी पूरण पुत्र नानुराम गमेती, मदार कानियों का गुडा निवासी हेमाराम पुत्र परथा गमेती बडगांव निवासी दिनेश पुत्र रतन गमेती,पारिया गोगुन्दा निवासी मुकेश पुत्र धुलाराम गमेती, सिताप*लों की भागल केलवाडा निवासी नारायण ङ्क्षसह पुत्र मोती ङ्क्षसह राजपूत को मुत्त* करा बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से सभी को बाल निराश्रित आश्रम सुखेर के संरक्षक के लिए सुपूर्द किया।
टीम ने दुकान मालिक गोगुन्दा निवासी मोहन लाल पुत्र भूरा पालीवाल, गायरियावास निवासी प्रकाश चन्द्र पुत्र रूप लाल महाजन, नयापुरा सहेलीगेट निवासी रमेश पुत्र शंकर साहू, भुवाणा निवासी संदीप पुत्र दयाशंकर पालीवाल, अहिंसापुरी निवासी हिरालाल पुत्र लक्ष्मण पालीवाल, कणूजा थाना केलवाडा निवासी प्रेम ङ्क्षसह पुत्र चमन ङ्क्षसह राजपूत के खिलाप* बालश्रम अधिनियम की धारा में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।