उदयपुर,शहर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में गलत साईड से आ रहे एक ट्रक की टक्कर से बाईक सवार दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर जाम लग गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दिनेश गमेती (25) निवासी कुण्डाल फलां अपने मित्र खेमराज गमेती (30) और अपने छोटे भाई दीपक उर्फ गुड्डू (15) के साथ बाईक पर किसी काम से सुरपलाया की ओर गया था। जहां से रात्रि को करीब 8 बजे तीनों पुन: अपने घर की ओर आ रहे थे। उदयपुर से अहमदाबाद की ओर से जा रहा एक ट्रक होटल हांडी के पास स्थित कट से होटल पर जाने के लिए गलत साईड में चला गया। रात्रि में वाहनों की तेज रोशनी के कारण बाईक सवार और ट्रक चालक को कुछ भी नजर नहीं आया। इसी कारण तेज गति से जा रहे ट्रक व बाइक टकरा गये। बाईक सवार तीनों नीचे गिर पड़े और बाईक चला रहे दिनेश के सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर गोवर्धन विलास थाने से जाब्ता पहुंचा। जाब्ते ने मौके पर लग रहे जाम को खुलवाया तथा तीनों को एम.बी. चिकित्सालय में पहुंचाया। जहां पर दिनेश के शव को मोर्चरी में रखवाया गया और खेमराज और दीपक का उपचार शुरू कर दिया गया। खेमराज ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया और दीपक चिकित्सालय में भर्र्ती है। शुक्रवार सुबह पुलिस ने दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।